5
आपने मेरी पिछली पोस्ट में पढ़ा ही होगा कि केसे आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में जोड़ सकते हो और अपने ब्लॉग का ट्रेफिक बढ़ा सकते हो आज मैं आपके लिए एक और तरीका लाया हु जिसे करने के बाद आपकी पोस्ट फेसबुक पर भी अपने आप ही पहुच जाया करेगी आजकल बहुत से ब्लोगर साथी फेसबुक पर भी मोजूद है और उनके साथ बहुत से लोग जुड़े हुवे है मैं भी फेसबुक पर मोजूद हु आप मुझे यहाँ क्लीक करके मेरी आईडी देख सकते है और मेरे साथ बहुत से साथी भी जुड़े हुवे है जो मेरी पोस्ट फेसबुक पर ही पढ़ लेते है और जो साथी मेरे साथ फेसबुक पर जुड़े हुवे है वो मेरी पोस्ट के साथ साथ और भी बहुत कुछ पढ़ लेते है जो मैं फेसबुक पर रोज पोस्ट करता हु वेसे तो टूटे हुवे दिलो की शायरिया ही पोस्ट करता हु अगर आप भी कुछ ऐसी ही शायरिया पढना चाहते हो तो मेरे साथ फेसबुक पर जुड़ सकते हो जो शायरी कल मेने फेसबुक पर पोस्ट करी थी वो आज मैं निचे लास्ट में दे रहा हु आप भी देखे
और अब फेसबुक की वो शायरी जो कल मैने पोस्ट करी थी
आँखों के आगे कभी जाम नहीं आता,
मोहब्बत में बिछुड़े दिलों को आराम नहीं आता,
ऐ दिल तोड़ने वाले इतना तो सोचा होता,
टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता
जिन्दगी के इस मोड़ पर केसा वक्त आया है
रुक सी गयी सासे और दिल घबराया है
हर दोस्त का अकेलापन दूर किया हमने
और खुद को हर मोड़ पर अकेला पाया है
Read more: http://www.hinditechguru.com/2011/07/blog-post_04.html#ixzz2mNV8Y9yW



No comments:
Post a Comment