5
अगर आप मोबाइल से नेट चलाते है और ब्लॉग खोलने में आपको बहुत परेशानी आती है तो आज मैं आपके लिए बहुत ही बेहतरीन तरीका लाया हु जिसे करने के बाद आप किसी भी ब्लॉग को चुटकी बजाते ही खोल सकते हो चाहे आप अपने मोबाइल से नेट चलते हो या किसी और डिवाइस से और जिन साथियो के अपने ब्लॉग है वो भी इस विजेड को अपने ब्लॉग के साइड बार में लगा सकते है ताकि किसी को भी आपका ब्लॉग पड़ने में कोई परेशानी ना हो मेने तो ऐसा कर दिया है अब आपकी बारी है
इसके लिए आपको बस ब्लॉग के URL में थोडा सा बदलाव करना होगा अगर आप किसी भी ब्लॉग को तेजी से खोला चाहते है तो आपको ब्लॉग के URL के आगे ?m=1 लगाना होगा यानि जेसे मेरे ब्लॉग का URL है http://paisakamaanekatareeka.blogspot.in अब इसके आगे मेने लगा दिया है http://paisakamaanekatareeka.blogspot.in?m=1 आप इन दोनों URLपर क्लीक करकर देखे कोन सा सबसे जादा फास्ट खुलेगा मेरे ख्याल से दुसरे वाला सबसे ज्यादा फास्ट खुलेगा ऐसे ही आप किसी भी ब्लॉग को भी फास्ट तरीके से खोल सकते हो और अपने ब्लॉग में इसका लिंक भी दे सकते हो ताकि कोई भी आपके ब्लॉग को चुटकी बजाते ही खोल सके मेने तो ऐसा कर दिया है अब आप सबकी बारी है
No comments:
Post a Comment