Total Pageviews

298296

Total Pageviews

298296

Sunday, 1 December 2013

किसी भी भाषा में SMS करने का तरीका

किसी भी भाषा में SMS करने का तरीका

3

अपने देश और अपनी भाषा से हर किसी को प्रेम होता है जहा भी रहे लोग इनसे जुड़ा रहना चाहते है चाहे बात सभ्यता संस्क्रती की हो या फिर तकनिकी की! संचार के सबसे बड़े साधन मोबाइल में भी कुछ ऐसा ही होता है लोग बात तो अपनी भाषा में कर लेते है लेकिन जब SMS की बात आती है तो उन्हें इंग्लिश का ही सहारा लेना पड़ता है वेसे तो आजकल सभी मोबाइल में हिंदी या दूसरी भाषा में एसएमएस करने की सुविधा होती है लेकिन जब बात आती है इंटरनेट से हिंदी या किसी और भाषा में एसएमएस करने की तो शायद आप लोगो को ऐसी बहुत ही कम साईट मिलेगी जो आपकी मात्र भाषा में एसएमएस करने की सुविधा देती हो और अगर होगी भी तो उससे आप ज्यादा बड़ा एसएमएस नहीं कर सकते
लेकिन आज मैं आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन साईट लाया हु जिस पर जा कर आप किसी भी भाषा में बड़े से बड़ा एसएमएस कर सकते है इस साईट के बारे में मैंने पहले भी अपनी एक पोस्ट में बताया था लेकिन उस टाइम इसमें वो सुविधा नहीं थी जो अब है कुछ टाइम के लिए ये वेबसाईट बंद हुई थी लेकिन अब ये वापिस आई है अपनी नई सुविधा के साथ एक ऐसी सुविधा जो शायद कभी किसी और साईट ने नहीं दी अगर आप भी अपनी भाषा में एसएमएस करना चाहते है तो यहाँ क्लीक करे और इस बेहतरीन साईट का इस्तेमाल करे 

No comments:

Post a Comment