3
मेरी पिछली पोस्ट में एक ऐसे सोफ्टवेयर को लेकर काफी कमेन्ट हुई है जिसके लिंक हजारो की संख्या में पहले से ही नेट पर मोजूद है आप यहाँ क्लीक कर के देखे वो सब कमेन्ट ये सब तो ब्लॉगकिंग में चलता रहता है मुझे नहीं पता था की मेरे एक छोटे से सोफ्टवेयर पर इतनी कमेन्ट हो जाएगी जेसा कि योगन्द्र पाल जी ने बोला है जो की सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वो आपको इस साल के अंत तक एक से बढकर एक ओपन सोर्स सोफ्टवेयर देंगे उन्होंने अपनी कमेन्ट के साथ एक लिंक दिया है जिसे ज्वाइन करके आपको उनकी साहयता से एक से बढकर एक सोफ्टवेयर कि जानकारी मिलेगी तो देर किस बात की यहाँ क्लीक कर के आप भी उनके यू टुब विडियो को ज्वाइन करे और ओपन सोर्स सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना सीखे वो भी हिंदी में
योगेन्द्र जी के और भी ब्लॉग है जिन पर जाकर आपको बहुत ही कम की जानकारी मिलेगी निचे मैं सब के लिंक दे रहा हु आप बस क्लीक करे और उनके ब्लॉग पर पहुचे
योगेन्द्र पाल की सूचना प्रौद्योगिकी डायरी
योगेन्द्र पाल की सूचना प्रौद्योगिकी डायरी
आज की पोस्ट योगन्द्र जी के नाम मुझे उम्मीद है आप सब को उनके ब्लॉग पर एक से बढकर एक जानकारी मिलेगी
No comments:
Post a Comment