Total Pageviews

298304

Total Pageviews

298304

Sunday, 1 December 2013

कंप्यूटर और पेन ड्राइव के डाटा को बेहतरीन तरीके से पासवर्ड डाल कर ताला लगाए

कंप्यूटर और पेन ड्राइव के डाटा को बेहतरीन तरीके से पासवर्ड डाल कर ताला लगाए

10
आपके कंप्यूटर बहुत सा ऐसा डाटा होता जो आप चाहते हो की वो आपके अलावा और किसी को न दिखे वेसे तो बहुत से ऐसे सोफ्टवेयर आते है जो आपके कंप्यूटर में इस्टोल होने के बाद किसी भी सोफ्टवेयर को लोक कर देते है लेकिन अगर आपका डाटा आपकी पेन ड्राइव में हो तब आप क्या करोगे उसे बचाने के लिए शायद कुछ नहीं कर पाओगे लेकिन जो आज मैं आपको तरीका बताने वाला हु उसे करने के बाद आप अपने कंप्यूटर के अलावा अपनी पेन ड्राइव के डाटा को भी सेफ रख सकते है और इसके लिए आपको किसी सोफ्टवेयर की जरुरत भी नहीं पड़ेगी 
अगर आप बिना सोफ्टवेयर के अपने डाटा को सेफ रखना चाहते हो तो सबसे पहले नोटपेट खोले और उसमे निचे दिए हुवे कोड को पेस्ट कर दे और इसी कोड में हरे निशान की जगह आपको अपनी पसंद का पासवर्ड डालना है पासवर्ड डालने के बाद इस फाइल को lock.batके नाम से सेव कर दे अब इस फाइल को डबल क्लीक करके खोले जब आप इसे खोलोगे तो ये आपसे पासवर्ड डालने को बोलेगा तब आप वो पासवर्ड डाले जो आपने फाइल सेव करते हुवे लिखा था पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने locker नाम का एक फोल्डर खुल कर आयेगा इस फोल्डर में आप अपना डाटा पेस्ट कर दे जो आपको लोक रखना है इसके बाद उस फाइल को दुबारा डबल क्लीक करे जो आपने lock.bat के नाम से सेव करी थी डबल क्लीक करने पर इसमें फोल्डर लोक करने के लिए Y/N का ओप्संश आयेगा तो आप जेसे ही किबोर्ड से Y दबायेंगे आपका lockar नाम का फोल्डर गायब हो जायेगा 
अब lockar नाम का फोल्डर तब ही वापिस आयेगा जब आप lock.bat नाम की फाइल पर डबल क्लीक करके पासवर्ड डालोगे इस lock.bat नाम की फाइल को आप अपनी पेन ड्राइव में भी सेव रख सकते हो तो देर किस बात की निचे दिए हुवे कोड को तुरंत कॉपी करे और अपने डाटा को पासवर्ड डाल कर ताला लगाए 
आप इस lock.bat नाम की फाइल को यहाँ क्लीक करके भी डाउनलोड कर सकते हो इसका पासवर्ड है 123



cls
@ECHO OFF
title Folder Locker
if EXIST "Control Panel.{21EC2020- 3AEA-1069- A2DD-08002B30309 D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST Locker goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure u want to Lock the folder(Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Locker "Control Panel.{21EC2020- 3AEA-1069- A2DD-08002B30309 D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020- 3AEA-1069- A2DD-08002B30309 D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to Unlock folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%== type your password here goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020- 3AEA-1069- A2DD-08002B30309 D}"
ren "Control Panel.{21EC2020- 3AEA-1069- A2DD-08002B30309 D}" Locker
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Locker
echo Locker created successfully
goto End
:End

No comments:

Post a Comment