Total Pageviews

Total Pageviews

Saturday, 30 November 2013

Blu-ray Converter के द्वारा हाई क्वालटी में बने वीडियो को देखे बिना अटके हुए

Blu-ray Converter के द्वारा हाई क्वालटी में बने वीडियो को देखे बिना अटके हुए

4

वेसे आपने मेरे ब्लॉग से पहले भी विडियो को कन्वर्ट करने वाले सोफ्टवेयर डाउनलोड करे होंगे लेकिन आज मै आपके लिए ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जो आपके हाई क्वालटी के विडियो को भी कन्वर्ट करके का भी ओप्संश देता है

आजकल नेट पर बहुत सी ऐसी मूवी है जो हाई क्वालटी में बनी होती है उसे डाउनलोड करने के बाद वो विडियो पुराने सिस्टम में अटक अटक कर चलती है क्युकी सिस्टम को इतनी मेमोरी नहीं मिल पाती की वो विडियो को बिना रुके चला सके

जो मैं आपको सोफ्टवेयर दे रहा हु वो आपके उस विडियो को कन्वर्ट करके विडियो को चलने लायक बना देता है आजकल जो नेट पर मूवी मिलती है वो अधिकतर ब्लू रे फोर्मेट में बनी होती है जिसे पीसी पर प्ले करने के लिए स्ट्रोंग हार्ड वेयर की जरूरत पड़ती है लेकिन जो मैं आपको सोफ्टवेयर का लिंक दे रहा हु उसके लिए आपको किसी स्ट्रोंग हार्ड वेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी ये आपके ब्लू रे फोर्मेट वाले विडो को कन्वर्ट करके आपके पीसी पर चलने लायक बना देगा

इस सोफ्टवेयर में आपको अलग अलग डिवाइस ले लिए विडिओ को कन्वर्ट करने का ओप्संस भी मिलेगा तो देर किस बात की यहाँ क्लीक करके इस ब्लुरे कन्वर्टर को डाउनलोड करे और हाई क्वालटी में बने विडियो को देखने के मजा अपने पीसी पर ले 

नोट- डाउनलोड करी हुई फाइल एक जिप फाइल है जिसे खोलने के लए आपको इस सोफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी 

घर बैठे करे विडियो मिक्सिंग


घर बैठे करे विडियो मिक्सिंग

12

जब भी आप अपने हैंडीकेम, डिजिटल केमरे या अपने मोबाइल से कोई विडियो बनाते होंगे तो आपका मन उसको एडिट करके बनाने का करता होगा ताकि उसमे आपकी पसंद के गाने या कोई और सीन आ सके आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लाया हु यह एक फ्री का सोफटवेयर है जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसके रिजल्ट किसी भी प्रोफेशनल वीडियों एडिटिंग टूल्स की तरह आते है। आप इसकी मदद से अपने घर मे बनाए वीडियो की एडिटिंग कर सकते है और उसे प्रोफेशनल रूप दे सकते है। आप इसकी मदद से किसी वीडियो ट्रेक के बोरीयत वाले हिस्से को हटा सकते है, किसी हिस्से के उपर कोई म्यूजिक टै्‌क लगा सकते है आप खुद से इसमे टजिसन इफेक्ट भी डाल सकते है। कलर करेक्शन से लेकर ब्राइटनेस ठीक करने, जूम, क्रॉप, रोटेट आदि सारी सुविधाएं इस मुफत सॉफटवेयर से आपको मिल सकती है। इसको आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है 
Download

विडियो कनर्वट

विडियो कनर्वट

1
कल मैने अपनी पोस्ट मे विडियो कनर्वट के बारे मे बताया था। आज मै आपके लिए एक ओर सौफ्टवेयर लाया हु। इसमे हे
Audio/Video Player 
Audio/Video Cutter 
Audio Converter 
Video Converter 
Photo Cutter 
Photo Resizer 
Slide Show 
Internet Tools  



           डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Download

सुपर फ़ास्ट कनर्वटर और विडियो कटर डाउनलोड करे

सुपर फ़ास्ट कनर्वटर और विडियो कटर डाउनलोड करे

6
जमाना जिस तेजी से बदल रहा उसी तेजी से बदल रहा है विडियो फोर्मेट। आपने देखा होगा जो भी आप नेट से ओरिजनल मूवी डाउनलोड करते हो तो वो हाई क्वालटी होने के साथ साथ MKV फोर्मेट में होती है। ये एक ऐसा फोर्मेट है, जो पुराने पीसी पर विडियो को प्ले करने पर विडियो को अटका अटका कर चलाता है।
 बहुत से लोग ऐसे विडियो को चलाने के लिए विडियो कन्वर्टर का सहरा लेते है। लेकिन उनके कन्वर्टर स्पीड में बहुत स्लो होते है। मेरे पास अक्सर ऐसे लोगो की मेल आती है जिन्हें फास्ट स्पीड वाला कन्वर्टर चाहिए होता है। और कनर्वटर ऐसा जिसमे हर तरह के विडियो फोर्मेट को कनर्वट करने की सुविधा के साथ साथ विडियो के किसी खाश सिन को या विडियो के बिच में से किसी सोंग को काटने की सुविधा भी हो।

मैं बहुत से लोगो को ये कनर्वटर दे चूका हु। आज आप सब के लिए ये कनर्वटर लेकर आया हु जो आपके किसी भी विडियो को किसी भी फोर्मेट में बहुत ही फ़ास्ट रूप में कनर्वट करेगा और साथ ही साथ अगर आप किसी विडियो में से कोई सीन भी कटिंग करना चाहते हो तो ये काम भी ये चुटकी बजाते ही बहुत ही फ़ास्ट रूप में करता है। अगर आपको यकीन न हो तो इसकी स्पीड देखने के लिए इसे यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करे और डाउनलोड करने के बाद अपने सिस्टम में डाले और कोई भी विडियो किसी भी फोर्मेट में कनर्वट करे बहुत ही फ़ास्ट।

अपने कंप्यूटर की स्पीड तेज करे इस छोटे से टूल से

अपने कंप्यूटर की स्पीड तेज करे इस छोटे से टूल से

5
कंप्यूटर पर काम करते करते बहुत सी ऐसी फाइल होती है, जो आपके सिस्टम में छुप कर चलती रहती है और आपके सिस्टम की स्पीड को स्लो कर देती है। जिसकी वजह से अक्सर कंप्यूटर चलते चलते हेंग या स्लो हो जाता है। इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे सोफ्टवेयर मोजूद है। जिसे डालने के बाद आपके सिस्टम की स्पीड कण्ट्रोल में रहती है। ऐसे बहुत से सोफ्टवेयर मैंने अपने ब्लॉग पर दिए हुवे है जो आपके सिस्टम की स्पीड को कंट्रोल में रखते है।

आज भी आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लेकर आया हु, जो आपके स्लो हो चुके सिस्टम में जान भूक देगा। अगर आप अपने सिस्टम की स्पीड में तेजी लाना चाहता है तो एक बार इस सोफ्टवेयर को जरुर अजमा कर देखे। आपकी कसोटी पर खरा उतरेगा ये सोफ्टवेयर। इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे। और इसे डालने के बाद अपने कंप्यूटर की स्पीड में तेजी लाये।


इस सोफ्टवेयर से करे अपने सिस्टम को तेज

इस सोफ्टवेयर से करे अपने सिस्टम को तेज

9
कंप्यूटर चाहे कितना भी हाई फाई हो लेकिन टाइम के साथ साथ उसकी स्पीड कम हो ही जाती है। कंप्यूटर पर काम करते करते बहुत सी ऐसी फाइल होती है, जो आपके सिस्टम में छुप कर चलती रहती है और आपके सिस्टम की स्पीड को स्लो कर देती है। जिसकी वजह से अक्सर कंप्यूटर चलते चलते हेंग या स्लो हो जाता है। 

इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे सोफ्टवेयर मोजूद है। जिसे डालने के बाद आपके सिस्टम की स्पीड कण्ट्रोल में रहती है। आज आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लेकर आया हु, जो आपके स्लो हो चुके सिस्टम में जान भूक देगा। इस सोफ्टवेयर में आपको बहुत से ऐसे ओप्शन्स मिलेंगे जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम की स्पीड में तेजी ला सकते है।
 अगर आप अपने सिस्टम की स्पीड में तेजी लाना चाहता है तो एक बार इस सोफ्टवेयर को जरुर अजमा कर देखे। आपकी कसोटी पर खरा उतरेगा ये सोफ्टवेयर। इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे। और इसे डालने के बाद अपने कंप्यूटर की स्पीड में तेजी लाये।


Windows was unable to complete the format के मेसेज को हटाने का तरीका

Windows was unable to complete the format के मेसेज को हटाने का तरीका

11
कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानिया आती है जिसे दूर करना बहुत जरुरी होता है लेकिन उस समस्या को दूर करने का तरीका पता ना होने के कारण हम उस समस्या को दूर नहीं कर पाते
एक ऐसी ही समस्या है पेन ड्राइव या कार्ड फोर्मेट की आज के टाइम में पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल आम हो गया कोई न कोई किसी न किसी रूप में इनका इस्तेमाल कर रहा है जिस पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल हम कर रहे अगर वो कंप्यूटर से फोर्मेट न हो तो हमारे लिए चिंता का विषय बन जाते है क्युकी फोर्मेट करने के टाइम कभी कभी Windows was unable to complete the format का मेसेज आ जाता है जिसके कारण हम पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को फोर्मेट नहीं कर पाते मेरी आज की पोस्ट में इसी मेसेज की समस्या का समाधान है

विंडो 7 के लिए एक खास टूल

विंडो 7 के लिए एक खास टूल

8
आज के टाइम में बहुत से लोग विंडो 7 का ही इस्तेमाल करते है कुछ लोग ऐसे भी है जो बिना एंटी वायरस सोफ्टवेयर के अपने पीसी पर ही नेट चला लेते है और नेट चलाने के बाद जो वायरस आता है उसकी वजह से उनकी विंडो में अलग अलग परेशानिया आने लगती है विंडो 7 की वायरस की वजह से होने वाली परेशानी का हल मेरी आज की पोस्ट में है

 मेरी पिछली पोस्ट में आपने विंडो xp के लिए एक टूल डाउनलोड करा था जो की वायरस की वजह से खराब हो गयी सेटिंग को ठीक करता है आज की पोस्ट भी एक ऐसे ही टूल से जुडी है लेकिन ये टूल विंडो 7 के लिए है वायरस का असर हर विंडो में होता है हर विंडो के लिए अलग अलग टूल होते है जो मैं आपको निचे टूल दे रहा हु ये टूल विंडो 7 के लिए है जो की वायरस की वजह से होने वाली परेशानियों को दूर कर देगा

 इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे या फिर यहाँ क्लीक करे


अनचाहे एड से छुटकारा पाए इस खास सोफ्टवेयर से

अनचाहे एड से छुटकारा पाए इस खास सोफ्टवेयर से

6
आप में से बहुत से लोग नेट के इस्तेमाल के समय आने वाले एड से परेशान रहते होंगे ये एड ऐसे होते है जो अचानक ही आपकी स्क्रीन पर आ जाते है इन एड की वजह से आपके नेट की स्पीड भी स्लो हो जाती है आज मैं आपके लिय एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लेकर आया हु जो आपके इन अनचाहे एड को रोकने में आपकी मदद करेगा और एड की वजह से आपके नेट की स्पीड को स्लो होने से भी रोकेगा मैं काफी टाइम से इस सोफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहा हु अगर आप भी इस सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको यहाँ क्लीक करके इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा इसका साइज बहुत ही कम है इसे डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में डाले और बिना अनचाहे एड के इन्टरनेट का मजा ले 


एक खास सोफ्टवेयर जो आपकी कॉपी करने की स्पीड बढ़ाएगा और स्क्रेच पड़ी सीडी में से भी डाटा कॉपी करेगा

एक खास सोफ्टवेयर जो आपकी कॉपी करने की स्पीड बढ़ाएगा और स्क्रेच पड़ी सीडी में से भी डाटा कॉपी करेगा

4
आज का सोफ्टवेयर उन लोगो के बहुत काम आएगा जिनका कंप्यूटर हाई फाई होने के बाद भी कॉपी करने की उतनी स्पीड नहीं दे पाता जितनी होनी चाहिए बहुत से लोगो की ये ही परेशानी रहती है कि जब वो किसी पेन ड्राइव या सीडी से कोई डाटा हार्ड डिस्क में कॉपी करते है तो डाटा की कॉपी करने की स्पीड बहुत कम होती है और ऊपर से अगर कोई फाइल खराब होती है तो कुछ भी कॉपी नहीं हो पाता 

आज का सोफ्टवेयर आपकी इन दोनों समस्या का हल चुटकी बजाते ही कर देगा अगर आपके पास कोई ऐसी सीडी या डीवीडी है जिसमे बहुत स्क्रेच पड़ गए है और वो कंप्यूटर में कॉपी भी नहीं हो पा रही तो आप इस सोफ्टवेयर के द्वारा सीडी या डीवीडी से डाटा आराम से कॉपी कर सकते है ये सोफ्टवेयर आपकी उन फाइल को छोड़ देगा जो फाइल करप्ट हो गयी है बाकि सारी फाइल कॉपी कर देगा बहुत ही फास्ट रूप में 

यानि आप इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद अपने सिस्टम की कॉपी करने की स्पीड बढ़ाने के साथ साथ खराब हो चुकी सीडी डीवीडी या फिर मेमोरी कार्ड से से भी डाटा आराम से कॉपी कर सकते है जो मैं सोफ्टवेयर का लिंक दे रहा हु उसका सीरियल नम्बर भी उसी के साथ है 



बस एक क्लीक से कंप्यूटर की टेम्प्रेली फाइल को डिलीट करे (Clean up temp files Tool)

बस एक क्लीक से कंप्यूटर की टेम्प्रेली फाइल को डिलीट करे (Clean up temp files Tool)

8
कंप्यूटर में काम करते करते बहुत सी ऐसी फाइल जमा होती रहती है जो हमारे सिस्टम को स्लो कर देती और उन फाइल की वजह से आपका सिस्टम चलते चलते हेंग होने लगता है आज मैं आपके लिए बहुत ही छोटा सा टूल लेकर आया हु जो आपके सिस्टम की टेम्परेली फाइल को चुन चुन कर हटाएगा और आपके सिस्टम की स्पीड को स्लो नहीं होने देगा ते टूल मात्र 384 केबी का है और प्रोटेबल भी है अपनी टेम्परेली फाइल डिलीट करने के लिए इस सोफ्टवेयर को डबल क्लीक करके ओपन करे और क्लीनप पर क्लीक करके थोडा सा इंतजार करे आपकी सारी फाइल जड़ समेत खत्म हो जाएगी इस बेहतरीन टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे मेरी आगे की पोस्ट में भी कुछ ऐसे ही टूल होंगे जो आपके कंप्यूटर की स्पीड के साथ साथ आपके नेट की स्पीड को भी कण्ट्रोल में रखेंगे बस इंतजार करे मेरी आगे की पोस्ट का

तंत्र मंत्र से जुडी बेहतरीन पुस्तके

तंत्र मंत्र से जुडी बेहतरीन पुस्तके

0
इस हफ्ते की पुस्तके तंत मंत्र से जुडी है। तंत्र की शक्ति हमारी जीवन शक्ति है। तंत्र में कडे नियम एवं कड़े अनुशासन का आवश्यक विधान है। आज हमारी प्राचीन विद्याये विज्ञापनों के जाल और शहरी चकाचोंध में फसती जा रही है। आये दिन अखबारों में तंत्र मन्त्र से जुड़े विज्ञापन छपते रहते है। कुछ लोग तो बिना तंत्र मन्त्र की जानकारी हुवे बिना भी लोगो को पागल बनाने में लगे रहते है। यह सच है की तंत्र विद्या में देविया शक्ति होती है। इन पुस्तक के जरिये आपको इन शक्तियों के बारे में पता चलेगा जिनके जरिये आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते है। इन पुस्तको को पढने के बाद इन पुस्तको में दिए गये मंत्रो के द्वारा बहुत से बदलाव अपनी जिन्दगी में ला सकते है। हर पुस्तक के नाम और कोड मैं निचे दे रहा हु।
Books Code- 13
Books Name- धन कुबेर केसे बने
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock  

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 
Books Code- 14
Books Name- घरेलू समस्याओ के टोटके
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 
Books Code- 15
Books Name- यंत्र शक्ति से कष्ट मुक्ति
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 
Books Code- 16
Books Name- रोग निवारण के अचूक टोटके
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 

Books Code- 17
Books Name- रामबाण टोटके
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 
Books Code- 18
Books Name- नवरत्नों के चमत्कार
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 
Books Code- 19
Books Name- व्यवसाय में सफलता के टोटके
Language- Hindi
MRP--60
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 60 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 60+40=100 रूपये 

बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इन पुस्तको का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Money के द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

 Bank Name - Punjab National Bank Bank
Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

 रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.com या mayank@hinditechguru.com पर भेजे। या आप कमेन्ट बॉक्स में भी रूपये जमा होने की जानकारी दे सकते है आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी पुस्तक कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी। पुस्तक खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे।

दो बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 70 रूपये 
दो से ज्यादा बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 100 रूपये 
अगर आप अलग अलग केटेगरी जेसे कंप्यूटर से जुडी बुक या लाइफ से जुडी बुक या शेयर मार्किट से जुडी बुक मांगना चाहते हो तो हर बुक का 20 रूपये शिपिंग चार्च एक्स्ट्रा देना होगा।

स्वामी रामदेव जी के योग चित्रों सहित

कुछ ऐसी पुस्तके जो बदल देगी आपकी आने वाली जिन्दगी को

 शेयर बाजार से जुडी बेहतरीन बुक्स

 कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स

 Google और Windows 7 की बेहतरीन बुक 



नोट- जिन लोगो के घर गाव में है और उनके यहाँ कोरियर की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उन्हें भारतीय डाक के द्वारा किताबे भेजी जायेगी डाक के द्वारा किताबे भेजने का खर्च कम से कम 70 रूपये आएगा  


BOOKS BOOKS BOOKS BOOKS

हेकिंग की दुनिया की बेहतरीन पुस्तक

अक्सर आप लोगो के बिच ऐसी बुक लाता हु जो आपके बहुत काम आ सकती है मेरी पिछली पोस्टो में बहुत सी ऐसी किताबे है जिन्हें लोगो ने काफी पसंद किया है बहुत से लोगो ने मुझे मेल करा है कि मैं हेकिंग से जुडी कोई बुक भी दू ताकि वो लोग उस बुक को पढ़कर हेकिंग से जुडी जानकारी हासिल कर सके तो आज की बुक हेकिंग से जुडी है लेकिन ये बुक हिंदी में नहीं है ये इंग्लिश में है इस बुक में आपको Windows Hacking, Network Hacking, Web Hacking, Password Hacking से जुडी हर वो जानकारी मिलेगी जिसकी आपको तलाश है
Books Code- 23 
Books Name- ETHICAL HACKING
Language- English
MRP--499
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 499 रूपये है और शिपिंग चार्च 50 रूपये है Total 499+50=549 रूपये 

बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इस पुस्तक का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Money के द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

 Bank Name - Punjab National Bank Bank
Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

 रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.com या mayank@hinditechguru.com पर भेजे। या आप कमेन्ट बॉक्स में भी रूपये जमा होने की जानकारी दे सकते है आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी पुस्तक कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी। पुस्तक खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे।

दो बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 70 रूपये 
दो से ज्यादा बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 100 रूपये 
अगर आप अलग अलग केटेगरी जेसे कंप्यूटर से जुडी बुक या लाइफ से जुडी बुक या शेयर मार्किट से जुडी बुक मांगना चाहते हो तो हर बुक का 20 रूपये शिपिंग चार्च एक्स्ट्रा देना होगा।




 Google और Windows 7 की बेहतरीन बुक 


शेयर मार्केट में निवेश के बारे में जाने

नोट- जिन लोगो के घर गाव में है और उनके यहाँ कोरियर की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उन्हें भारतीय डाक के द्वारा किताबे भेजी जायेगी डाक के द्वारा किताबे भेजने का खर्च कम से कम 70 रूपये आएगा


Read more: http://www.hinditechguru.com/2013/10/blog-post_21.html#ixzz2mClc9SwN