Total Pageviews

298289

Total Pageviews

298289

Tuesday, 19 November 2013

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड कैसे करे?

बहुत से लोग आज कल नेट से फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड की सुविधा देने वाली साईट के नाम जानते है और वो डायरेक्ट उन साइटों पर जाकर अपनी पसंद का सॉफ्टवेर डाउनलोड कर लेते है! लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने अभी - अभी इन्टरनेट की दुनियां में कदम रखा होगा और वो नेट से फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड की सुविधा देने वाली साईट के नाम नहीं जानते उनके लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना भी मुश्किल होता है!लेकिन कोई बात नहीं आपको कोई सॉफ्टवेयर चाहिए बहुत ढ़ूढ़ा नहीं मिला! कोई बात नहीं आज में आपको कुछ ऐसी साईट बता रहा हूँ! जहा से आप कोई भी अपनी पसंद का सॉफ्टवेयर बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री रजिस्टर्ड! है न कमाल की वेबसाइट यहाँ आप फ्री में अपने कंप्यूटर के लिए एंटी वायरस (antivirus), डाउनलोड मनेजर (download manager), म्यूजिक प्लेयर (music player), वेब ब्राउज़र (web browser) या और भी अन्य सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री में एक साल के लिए रजिस्टर्ड।

सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना कैसे है। 
  1. filehippo.com पर क्लिक करें।
  2. अपनी पसंद का सॉफ्टवेर ढूंढे। और उसके लिंक पे क्लिक करे।
  3. जब नया पेज खुल जाएँ तो वहां पर सॉफ्टवेर डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा उसपे क्लिक करें।


  4. थोड़ी देर में ही डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।
फ्री सॉफ्टवेर डाउनलोड की सुविधा देने वाली अन्य वेबसाइट:-
  1. www.download.com
  2. www.fileguru.com
  3. www.softpedia.com
  4. www.soft32.com

1 comment: