Total Pageviews

298275

Total Pageviews

298275

Saturday, 30 November 2013

जरूरी काम के सोफ्टवेयर को सेव रखने की बेहतरीन साईट

जरूरी काम के सोफ्टवेयर को सेव रखने की बेहतरीन साईट

5
कंप्यूटर फोर्मेट होने के बाद सबसे बड़ी परेशानी सारे सोफ्टवेयर दुबारा से इंस्टोल करने में आती है। कुछ लोगो के पास में अपने काम के सोफ्टवेयर पहले से ही सेव रहते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जो सिस्टम फोर्मेट होने के बाद एक एक करके अपने काम के सोफ्टवेयर नेट पर खोजते है।
गूगल पर सर्च करने के बाद उन्हें सोफ्टवेयर मिल तो जाते है, लेकिन सर्च करने में टाइम बहुत बर्बाद हो जाता है। आज की पोस्ट उन सभी के लिए जो अक्सर कंप्यूटर फोर्मेट होने के बाद काम के सोफ्टवेयर ना होने की वजह से परेशान रहते है। इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साईट है। जो आपकी सोफ्टवेयर सर्च करने की परशानी दूर करती है। आज मैं आपको एक ऐसी ही साईट के बारे में बता रहा हु। जिस पर जाकर आप अपनी पसंद के सोफ्टवेयर सलेक्ट करके बस एक ही क्लीक से डाउनलोड कर सकते है। और उसे अपने मेमोरी कार्ड या हार्ड डिस्क या किसी भी चीज में सेव रख सकते है ताकि आगे भी जरूरत के टाइम वो आपके काम आ सके।

यहाँ क्लीक करके आपको इस साईट पर जाना होगा। इसके बाद अपनी मनपसंद सोफ्टवेयर पर क्लीक करे।
जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। यहाँ आपको अलग अलग केटेगरी के हिसाब से लिस्ट मिलेगी जिसमे आपको अपनी पसंद के सोफ्टवेयर पर क्लीक करना है।
अपनी पसंद के सोफ्टवेयर सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार Get Installer पर क्लीक करे क्लीक करने के बाद कुछ KB की फाइल डाउनलोड होगी। जिसे आप डबल क्लीक करके ओपन करे ओपन करते ही आपके मनपसंद सोफ्टवेयर के लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना शुरू हो जायेंगे। डाउनलोड होने के कुछ देर बाद ही अपने आप इंस्टाल होकर सोफ्टवेयर के आईकन आपके डेस्कटॉप पर आ जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment