Total Pageviews

298283

Total Pageviews

298283

Tuesday, 19 November 2013

कैसे रखें अपने स्मार्टफोन को वायरस से सुरक्षित

कैसे रखें अपने स्मार्टफोन को वायरस से सुरक्षितअपने स्मार्टफोन के साथ खूब इतराकर चलते हैं, लेकिन इसकी सुरक्षा के बारे में भी कभी आप सोचते हैं!
अब लोग चलते-फिरते ईमेल्स चेक करते हैं, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं और डाउनलोडिंग भी खूब करते हैं। 

ऐसे में वायरस अटैक का खतरा बना रहता है। आपका महंगा स्मार्टफोन सुरक्षित रहे, इसके लिए कुछ खास तरीकों का इस्तेमाल करना जरूरी है। आज स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग डेस्कटॉप कंप्यूटर से किसी मामले में पीछे नहीं है। 

ऐसे में आपको ई-मेल अटैचमेंट खोलते वक्त कंप्यूटर की तरह ही सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि स्पैम मेल के साथ आया वायरस आपके स्मार्टफोन को खराब कर सकता है। 

एमएमएस मैसेज खोलते वक्त भी वायरस अटैक से बचने के लिए बेहद सतर्क रहें। इन दिनों टेलीमार्केटिंग से स्पैम मैसेज हमें हर दिन भारी संख्या में मिलते हैं। यदि आपको ये मैसेज किसी नंबर या किसी देश के कोड से मिलते हैं तो इन्हें बिना खोले डिलीट कर दें। 

हर फोन की सेटिंग में नंबर लॉक का फीचर होता है। अगर आप अपने फोन में जरूरी डाटा सेव करके रखते हैं तो उसमें नंबर लॉक लगा कर रखना बेहद जरूरी है। 

किसी के कहने पर या फिर अनजाने में अपने फोन में कोई ऐसी एप्लीकेशन न डाउनलोड करें, जिससे आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाए। ऐेसे एप्लीकेशन आपके फोन को हैक करके उसमें सेव सारा डाटा किसी दूसरे नंबर पर भेज सकते हैं। 

कई लोगों की आदत होती है कि वे अपना फोन कहीं भी रख देते हैं। संभव है कि आपसे नजर बचाकर कोई दूसरा व्यक्ति आपके फोन का डाटा अपने फोन में ट्रांसफर कर ले। 

इसके अलावा वह उसमें कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर हैक भी कर सकता है। ऐसी स्थिति में आप अपने खोए हुए फोन को ट्रैक भी नहीं कर सकते।

No comments:

Post a Comment