इन्टरनेट से पैसा कैसे कमाए
दोस्तों आज में यहाँ पर हिंदी में यह ब्लॉग लिख रहा हूँ ताकि अपने इन्टरनेट प्रेमी दोस्तों को समझा सकू की वो किस परकार इन्टरनेट से पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों मेरे बहुत से दोस्त यह समझते हैं की इन्टरनेट से हम बहुत जल्दी बहुत सारा पैसा
कमा सकते हैं यह बिल्कुल गलत हैं इन्टरनेट से पैसा कमाना इतना आसान भी
नहीं हैं की आपने कोई जादू की छड़ी घुमाई और पैसे आने शुरु जायेंगे।
गलत इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए
आपको एक सही दिशा मैं लगातार पर्यास करना पड़ता हैं उसके बाद ही आप इन्टरनेट
पर पैसा कमा सकते हैं। आज मैं आपको यहाँ पर कुछ बताना चाहता हूँ ताकि आप
इन्टरनेट से पैसा कमाने के सही दिशा के और बढ़ सके।
इन्टरनेट या ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत
से तरीके हैं परन्तु मैं आज यहाँ पर आपको को बताने वाला हूँ की आप
clickbank.com से किस प्रकार पैसा कमा सकते हैं।
सबसे पहले तो आप वेबसाइट पर जाकर अपना
क्लिक्क्बेंक एकाउंट बनाये उसके बाद उस अकाउंट को आप अपने दिए ईमेल से
वेरीफाई अथवा पर्मानित करके अकाउंट की सभी पर्विष्टिया पूरी कर ले जैसे की
क्लिचक्बेंक अकाउंट मैं अपने पैसो को निकलने की सारी पर्विष्टिया अच्छी
तरह से पूरी कर ले ताकी आपके द्वारा कमाए पैसे आप आसानी से निकाल सके।
सभी पर्विष्टिया पूर्ण करने के बाद इस
वेबसाइट पर आपको एक मार्केटप्लेस का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर जब आप
क्लिक्क करेंगे तो आपको वहा पर बहुत सारे सामान या वस्तु दिखाई देंगी जिनको
आप चुनकर इन्टरनेट पर बेच सकते हैं।
परन्तु आप सोच रहे होंगे किस परकार हम किसी भी वस्तु का चयन करे ताकि हमें अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके और हम ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके।
दोस्तों यहाँ पर मैं केवल इतना ही कहना
चाहता हूँ की यदि आप इन्टरनेट से पैसा कमाने के बारे और जानना चाहते हैं
तो आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले ताकि आप इन्टरनेट से पैसा कमाने के
अगले ब्लॉग को सीधे अपने इनबॉक्स या ईमेल पर पा सकते हैं और जान सकते हैं
की घर पर बैठकर पैसा कैसे कमाए।
तो धन्यवाद दोस्तों यदि आपको यह अच्छी
लगी तो नीचे कमेंटबॉक्स मैं अपने कमेंट जरूर लिखयेगा मैं आपके सुझावों पर
जरूर विचार करूँगा और आपकी जितनी हो सकेगी सहयता करूंगा ताकि आप घर बैठकर पैसा कमा सके।
1223
ReplyDeleteabc
ReplyDeleteभाई मुझे इनटरनेट पर पैसा कमाने का तरीका बताओ
ReplyDeleteमेरी मदद करो भाई में दोनों पैरों से विकलांग हूँ
ReplyDelete