Total Pageviews

298278

Total Pageviews

298278

Saturday, 30 November 2013

CHAT IN HINDI हिंदी में इमेल या चेट करने का तरीका

हिंदी में इमेल या चेट करने का तरीका

2
आज के टाइम हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल किसी ना किसी रूप में करता है और साथ ही साथ जीमेल का भी इस्तेमाल बहुत लोग करते है आज की पोस्ट जीमेल से जुडी है

बहुत से लोगो को जीमेल में हिंदी में मेल करना नहीं आता या फिर शायद उन्हें पता ही नहीं कि किसी को मेल करते टाइम हिंदी में केसे लिखेंगे आज की पोस्ट पढ़ कर अब हर कोई जीमेल के अन्दर हिंदी में मेल कर सकता है

 जीमेल के अन्दर हिंदी में मेल करना या फिर हिंदी में चेट करना बहुत ही आसान है जीमेल में हिंदी में मेल करने या चेट करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Language की सेटिंग करनी होगी
 Language सेटिंग को बदलने के लिए अपनी जीमेल आईडी को लॉग इन करे लॉग इन करने के बाद आपकी मेल इस तरह दिखाई देगी जेसा आप चित्र में देख रहे है इस चित्र में राईट साईट Language का एक बटन होता है जिस पर क्लीक करके आप हिंदी में लिख सकते हो
इसी Language बटन को लाने के लिए जीमेल खोलकर चित्र के अनुसार सेटिंग पर क्लीक करे फिर General वाले ओप्सन्स पर दिए गये Show all Language options पर क्लीक करे
क्लीक करते ही आपके सामने चित्र के अनुसार Enable input tools लिखा दिखाई देगा इसमें आपको बॉक्स पर क्लीक करना है
क्लीक करते ही आपके सामने एक input tools की विंडो खुलेगी जेसी आप ऊपर चित्र में देख रहे है
इसमें आपको आपको अ hindi को सलेक्ट करके चित्र के अनुसार आगे वाले तीर पर क्लीक करके ओके कर देना है
इसके बाद निचे आकर चित्र के अनुसार Save Changes पर क्लीक कर दे
क्लीक करते ही आपकी जीमेल में अ का बटन आ जायेगा जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है अब आप हिंदी में चेट या मेल करने के लिए बिलकुल तेयार हो
किसी से चेट करने के लिए या फिर किसी को हिंदी में मेल करने के लिए चित्र के अनुसार Compose पर क्लीक करे अब ऊपर दिए गये  बटन कर क्लीक करके हिंदी Language को चालू करे और अब खाली बॉक्स में कुछ भी लिखे वी हिंदी में ही लिखा जाएगा चाहे तो अजमा कर देखे जीमेल की हिंदी सेटिंग से जुड़ा एक विडियो भी मैंने यूट्यूब पर अपलोड करा है जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है


No comments:

Post a Comment