Total Pageviews

298289

Total Pageviews

298289

Friday, 1 November 2013

अब जाने किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम। Now find the name of the owner of any mobile number

अब जाने किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम। Now find the name of the owner of any mobile number

आज के टाइम में चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है या फिर ये कहिए की मोबाइल हमारी जिन्दगी का एक हिस्सा बन चूका है। लेकिन जब कभी अनजान नंबर से मोबाइल पर कॉल आती है तो देखकर आप संकोच में पड़ जाते है।



आखिर यह कॉल आई कहां से और किसने की यह कॉल ये सोचकर परेशानी होने लगती है ऐसे मे आप सोचते है कि क्या किया जाएँ, कहाँ से मालूम किया जा सकता कि यह कॉल आई कहां से है। तभी आप इन्टरनेट पर सर्च करते हो ऐसी वेबसाइट जो आपको उस मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी दे सके। और आप कुछ ऐसी साईट खोज भी लेते हो, जहा आप मोबाइल नम्बर सर्च करके उसकी लोकेसन का पता लगा सकते हो। लेकिन ये साइटे केवल मोबाइल नंबर के ओपरेटर और लोकेसन का ही पता देती है की ये नम्बर कोन सी कम्पनी और स्टेट का है।
लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट बताता हूँ जो आपको ओपरेटर और लोकेसन के साथ ही मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम भी बताएगी जिस नाम से वो नम्बर रजिस्टर है। अगर अब के बाद आपके पास कोई अनजान कॉल या मिस काल आती है तो आप इस साईट के द्वारा उस नंबर के मालिक का नाम मालूम कर सकते हो। हो सकता है आप कुछ नम्बरों के मालिक का नाम पता ना कर पाओ क्योंकि ये साईट अभी बहुत से नम्बर को स्पोट नहीं करती है परन्तु भविष्य में आप इस साईट से सभी नम्बरों के मालिक की जानकारी प्राप्त कर सकोगे। यहाँ से आप मोबाइल के लिए एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हो जिसे आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके किसी भी नंबर को सर्च कर सकते हो।

1 comment: