एयरटेल पर Google Freezone से लाभ कैसे प्राप्त करें.
अब गूगल Freezone भारत में सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. बस अपने मोबाइल ब्राउजर में निम्नलिखित यूआरएल में से कोई भी दर्ज करें. एयरटेल उपयोगकर्ताओं को गूगल खातों में साइन इन करने की भी जरुरत नहीं है. एयरटेल उपयोगकर्ता गूगल खातों में साइन इन किए बिना Freezone उपयोग कर सकते हैं.
अन्य नेटवर्क पर Google Freezone से लाभ कैसे प्राप्त करें.
आप एयरटेल के अलावा अन्य नेटवर्क ( जैसे Idea, Cellone, Vodafone, Uninor, Tata Docomo, Reliance आदि) पर भी Freezone उपयोग कर सकते. लेकिन इसके लिए आपको गूगल खाते में प्रवेश करने की जरूरत है यदि आपके पास गूगल का अकाउंट नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके अपना अकाउंट बना ले. और इसके बाद निम्नलिखित यूआरएल में से कोई भी दर्ज करें.
Google Free Zone के लाभ:-
No comments:
Post a Comment